बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे निक जोनस, सिंगिंग करियर छोड़ने पर कर रहे थे विचार

मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिंगिंग बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। निक कई बार पर चैरिटी के लिए बेसबॉल मैच खेल चुके हैं।


एक चैट शो में पहुंचे निक ने बताया कि, एक समय वे बेसबॉल में करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर थे। उन्होंने बताया कि 2008-09 में हम टूर पर थे और शिकागो में रुके हुए थे। मेरा मन था कि, लेखक, पत्रकार या इस तरह का कोई काम करूं, लेकिन सबसे बड़ा सपना मेरा बेसबॉल टीम के लिए खेलने का था। 



निक जोनस सिंगिंग फील्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। निक बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट्स पर 81 हफ्तों तक रहे थे। वे अपने भाईयों कैविन और जो के साथ जोनस ब्रदर्स बैंड में शामिल हैं। इस बैंड ने वॉट मैन गॉटा डू, सकर जैसे हिट गाने दिए हैं।